Saturday, May 9, 2020

9 मई 1540 वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्मजयंती पर आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं🙏।

कल से सोच रहा था कि उनके विषय में क्या लिखूं जिनके बारे में लिखने के लिए इतिहासकारों के पास भी शब्द कम पड़ गए।

जिस मुगल आक्रांता अकबर से लोग डरते थे उसके चेहरे का रंग महाराणा का नाम लेने मात्र से ही उड़ जाता था। उसने कभी भी महाराणा के सामने आने का साहस तक नही किया एवं कुछ पुस्तकों में वर्णन है अकबर सोते समय भी महाराणा प्रताप से भयभीत रहता था।

जिनके घोड़े ने पूरी अश्व जाति को चेतक नाम से अलंकृत किया उस महायोद्धा के लिए अलंकारों की कमी हो सकती है किंतु उसकी महानता इतनी व्यापक है कि शब्दों में उसका वर्णन सम्भव नही।

मुग़लो के मन का भय इन पंक्तियों से व्यक्त होता है कि युद्धभूमि में राणा अपनी तलवार के एक ही वार से घोड़े समेत आदमी (बहलोल खां) को चीर देते हैं। ऐसे भुजबलधारी महायोद्धा को नमन🙏।

शेन वार्न ने एक साक्षात्कार में कहा था कि "मुझे सचिन तेंदुलकर के सपने आते हैं, जो अपने बल्ले से मेरी गेंदों की धुनाई करते हैं" हम सबको इस साक्षात्कार पर बहुत गर्व हुआ था किंतु इससे भी अधिक गर्व हमें अपने महापुरुषों पर करना चाहिए।

भारत रो वो पूत कठे, एकलिंग रो दीवान कठे,
हल्दीघाटी रो समर लड्यो, हल्दीघाटी रो समर लड्यो,
वो मेवाड़ी शान कठे, वो एकलिंग रो दीवान कठे........

वीरशिरोमणि महाराणा प्रताप की जय.....

आइये संकल्प लें कि अपने परिवार में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को पुनः जीवंत करें।















आपका अपना
दीपक

23 comments:

  1. वाह जी प्रेरणादायक। धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर जी।
    हम सभी को अपने महापुरुषों पर गर्व करना चाहिए और उनके जीवन को पढ़ना चाहिए।

    ReplyDelete
  3. Awesome...Motivational and Inspirational...

    ReplyDelete
  4. Nice and great use of words.
    Hope to see such lovely work from you in future about other Patriots as well.

    ReplyDelete
  5. Bhut sundar hame mharana pratap ki gatha btaane k lye jo aaj k samay o chuoaayi jaati h aur sirf mughlo k baare m btaaya jaata tha

    ReplyDelete
  6. दीपक जी आपके द्वारा महाराणा प्रताप के लिए प्रेरणादायक शब्द अतुलनीय है हम सभी को आगे आकर अपने पूर्वजों किए के किए कर्मों को आगे ले जाकर अखंड भारत का संकल्प लेना चाहिए जाति से विवादों से ऊपर उठकर हमें इस नवनिर्मित भारत का निर्माण करना चाहिए

    अमित कुमार
    Gaur City Greater Noida

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, कुछ मित्रों के साथ मिलकर यह प्रयास शुरू किया है, निश्चित ही भारत अखंड होगा. जय हिंद जय भारत

      Delete
  7. अच्छी जानकारी दी है आपने.......

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुन्दर लेख और सत्य पर आपने जो प्रकाश डाला है उसके लिए वर्मा जी आपको धन्यवाद्।

    ReplyDelete
    Replies
    1. 🙏 धन्यवाद मनोज जी🙏

      Delete
  9. Jankari k liy.. dhanyewad ji

    ReplyDelete